AMARSTAMBH

ग्रीन पार्क स्टेडियम में 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का हुआ भव्य आयोजन

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने योगाभ्यास कार्यक्रम का किया शुभारंभ

महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) ।
शनिवार दिनांक 21 जून, 2025 को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर नगर में 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक एवं ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा स्वयं योगाभ्यास कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष मा. सतीश महाना उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी कानपुर नगर सहित प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।योग दिवस के इस आयोजन में प्रशिक्षण हेतु पधारे नवचयनित आरक्षियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के महत्व को समझते हुए योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ‘ की थीम के अनुरूप नागरिकों में योग के प्रति जागरूकता फैलाना और इसे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना रहा। समारोह में प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास करते हुए योग को जीवनशैली में अपनाने का संकल्प लिया तथा आमजन को भी नियमित योगाभ्यास हेतु प्रेरित किया गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads