AMARSTAMBH

घर मे आग लगने से 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख

लालू कुमार
जमुई (अमर स्तम्भ)।
चकाई प्रखंड के पेटरपहाड़ी पंचायत के महेशवरी गांव मे अचानक एक घर में भीषण आग लग गई। जिसमें घर में रखा 92 हजार नगद, 2 लाख रुपया मूल्य के सोना और चांदी के जेवरात,जमीनी कागजात, बैंक कागजात,10 क्विंटल चावल सहित 10 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया। गृहस्वामी राजू पांडेय ने बताया कि अचानक  घर में भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि घर में ही कुछ काम कर रहे थे तब अचानक घर में धुआं निकलता दिखाई पड़ा जब तक नजदीक आग धु धु कर काफी तेजी जलने लगा फिर हल्ला गुल्ला किये तब तक आग विकराल रूप ले चुका था। हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का  प्रयास करने लगे फिर भी आग इतना विकराल था कि आग नहीं बुझ रहा था।वही इसकी जानकारी चकाई थाना को दी गई । सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुँचे तब जाकर आग पर काबू पाया गया। तब तक पूरा घर एवं घर में रखा समान जलकर राख हो गया।आग लगने का कारण का पता नहीं चल पाया हैं। वही आग लगी की घटना की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अबिलम्ब मुआवजा दिलाने की बात कही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads