महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। थाना चकेरी पुलिस ने बुधवार को चोरी और लूट की घटनाओं में संलिप्त तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार चौकी प्रभारी कोयला नगर उपनिरीक्षक राष्ट्रदीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति गणेशपुर मैदान में चोरी का माल बेचने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें सूरज कुमार पुत्र किशोरी लाल, शीबू उर्फ वीरेन्द्र कुमार ओमर पुत्र राधे श्याम और अरुण गुप्ता उर्फ विक्की पुत्र स्व रमेश चंद्र गुप्ता शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल (एमएच 46 बीवाई 7896 और यूपी 78 डीके 0996) बरामद की हैं, जो चोरी की बताई जा रही हैं। अपराधियों का आपराधिक इतिहास: तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अंकित खटाना, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, उपनिरीक्षक प्रदीप गिरि, उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार और कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
