महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं सहायक पुलिस आयुक्त पनकी के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र राहुल प्रसाद निवासी थाना गोविंद नगर, अंकित कुशवाहा पुत्र शिवशंकर निवासी किसान नगर थाना सचेंडी बताया हैं। पकड़े गये अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, उप निरीक्षक यूटी शैलेंद्र कुमार, चरन जीत सिंह, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल गंभीर सिंह शामिल रहे।