AMARSTAMBH

जयपुर में देर रात तक चल रही शराब की अवैध बिक्री पर उपमहापौर कर्णावट ने उठाई आवाज, आबकारी अधिकारी को लिखा पत्र

जयपुर राजस्थान – जयपुर ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट ने जयपुर आबकारी अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि जयपुर के अनेक नागरिकों द्वारा कई बार मेरे संज्ञान में लाया गया है कि जयपुर शहर में राजस्थान सरकार द्वारा अनुज्ञाधारी अधिसंख्य शराब की दुकानों द्वारा बंद होने का समय जो कि रात्री 08.00 बजे का है उसका खुला उल्लंघन किया जा रहा है। जयपुर में बड़ी संख्या में शराब की दुकानें रात्री 08.00 बजे के बाद भी देर रात तक खुली रहती है, और कई-कई दुकानें तो रात्री 1-2 बजे तक भी शराब का विक्रय करती रहती है, हालांकि उनके द्वारा शटर 08.00 बजे ही बंद कर दिये जाते है। इन शराब की दुकानों के बाहर खडे लड़के गाडियों में हाथ के ईशारे से रोकने को प्रेरित करते है व चाही गई शराब/बीयर अधिक दरों पर उपलब्ध करावते है। उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने बताया कि उपरोक्त शिकायतें जब उनके संज्ञान में लायी गई तो टोंक रोड़ व अजमेर रोड़ सहित अनेक दुकानों पर रात्रि 8:00 बजे बाद भी गैर कानूनी तरीके से हो रही शराब की बिक्री का सत्यापन उनके द्वारा करवाया गया जिसमें ये शिकायतें सही पायी गई है। कर्णावट ने आबकारी अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि वह इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को गंभीरता से लेंगे और 8:00 बाद खुलने वाली और शराब की बिक्री करने वाली दुकानों पर कठोर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इस पत्र की प्रति आबकारी कमिश्नर उदयपुर, जयपुर जिला कलेक्टर एवं जयपुर के पुलिस कमिश्नर को भेज कर भी समुचित कार्रवाई करने के लिए लिखा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads