जे प शर्मा / स्थानीय संपादक दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह बनीपार्क क्षेत्र में एक भव्य नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन इंडियन अस्थमा केयर सोसाइटी, अखिल विश्व गायत्री परिवार जयपुर, राजस्थान प्रदेश नशाबंदी समिति तथा भारत सेवा संस्थान सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से किया गया।
रैली की शुरुआत बनीपार्क स्थित स्काउट गाइड ऑफिस से हुई, जहां बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी प्रतिभागी “नशा छोड़ो, जीवन संवारो”, “स्वस्थ भारत, नशा मुक्त भारत” जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़े।
रैली शिव सर्कल होते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल पहुंची, जहां विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर जयपुर को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। वहां उपस्थित जनसमूह ने एकजुट होकर समाज में व्याप्त नशे की बुराइयों को खत्म करने का संदेश दिया।
रैली पुनः स्काउट गाइड ऑफिस पर पहुंची, जहां धर्मवीर कटेवा ने बच्चों को जीवन में कभी भी नशा नहीं करने तथा कम से कम 10 लोगों को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ किया गया।
इस रैली ने समाज में नशा उन्मूलन को लेकर जनजागरूकता फैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में नशा मुक्ति का दृढ़ संकल्प देखने को मिला।
