मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव
(दैनिक अमर स्तंभ) “पहाड़ पुर सुबह में पार्टी की पहली जनसभा”


उन्नाव। अपनी जनतान्त्रिक पार्टी ने “जागो भूमि पुत्रों जागो” अभियान की शुरुवात की विकास खण्ड सिकन्दर पुर कर्ण के ग्राम पहाड़पुर सुबस में ग्राम प्रमुख भोलेनाथ वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न जनसभा में वक्ताओं ने पार्टी की रीति नीति बताई ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर .सी .मिश्रा ने प्रशासनिक अराजकता, भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की तीखी आलोचना की उन्होंने कहा बदलाव प्रकृति का नियम है जन विरोधी व्यवस्था में बदलाव लाकर स्वच्छ शासन पार्टी का लक्ष्य है।
बताते चलें कि डेढ़ साल बाद होने वाले विधान सभा चुनाव से जनाधार बढ़ाने को जागो भूमि पुत्रों जागो अभियान के जरिए किसानों, नौजवानों, मजदूरों को एकजुट करने को एजीपी कार्यकर्ता गांव गांव निकल रहे हैं उल्लेखनीय है कि श्री गणेश में ही पार्टी के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान से सभी खुश हैं जन सभा को विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता अजय प्रताप भदौरिया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सक्षम अवस्थी राष्ट्रीय महासचिव अनामिका प्रभारी (महिला प्रकोष्ठ) जय शंकर अवस्थी प्रदेश उपाध्यक्ष आदि ने संबोधित किया। संचालन जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र विक्रम सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रुप से डॉo देवी रतन वर्मा महासचिव ने कहा पार्टी के इस अभियान को हम गांव गांव लेकर जाएंगे। विवेक सिंह, दीपू बाजपेयी, मनोज बाजपेयी, मंजू पटेल आदि ने लोगों ने सम्बोधित किया ।इस अवसर पर सुशील मिश्र,मंजीत पटेल, सत्य प्रकाश गौतम,अशोक गौतम, राजेन्द्र गौतम, उमेश यादव, विकाश शुक्ला, बीरपाल जी, धुन्नी लाल, चंद्र प्रकाश सोनकर, मो मुईद, रामचंद्र दीक्षित, प्रेमचंद दीक्षित, उमा शंकर दिवेदी, अनिल कुमार दीक्षित, संजय वर्मा, प्रदीप वर्मा, सचिन तिवारी, राजे पांडेय, अमृत लाल, छुन्नू शुक्ला, आदि मौजूद रहे।