दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने मांगों को लेकर लिया था जल समाधि
पप्पू यादव (सह सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का जल समाधि आंदोलन सफल होता दिख रहा है। कानपुर जिला प्रशासन द्वारा वीरेन्द्र कुमार द्वारा दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही शुरू कर दी है। जिलाधिकारी कार्यालय ने पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय प्रेषित कर दिया है और जिला स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए अपर जिलाधिकारी नगर डाक्टर राजेश कुमार ने दिव्यांगजन अधिनियम 2016 सभी विभागों में लागू करने के लिए निर्देश जारी किए हैं, उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, दिव्यांगजनों को चौराहों पर दुकान संचालित करने के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए व दिव्यांग उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस आयुक्त, दिव्यांगों को आवास दिलाने के लिए परियोजना अधिकारी डूडा, व सीजनल संग्रह अमीनों के विनियमितिकरण के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कार्यवाही के लिए निर्देश जारी किया है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि शासन स्तर के अधिकारी दिव्यांगजनों की फरियाद नहीं सुन रहे हैं जिसकी वजह से बराबर 13 महीने से आंदोलन लखनऊ के इको गार्डेन में चल रहा है। लेखपाल और मुख्य सेविका सहित तमाम विभागों में यूपी ट्रिपल एससी आयोग अन्याय कर रहा है। दिव्यांगजनों को नौकरियों से वंचित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। वीरेन्द्र कुमार ने चेतावनी दी है कि जल्द ही शासन स्तर पर सारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया दिव्यांगजनों को नौकरियां पर नहीं रखा गया, पेंशन ₹5000 मासिक नहीं किया गया तो मजबूरी में मुख्यमंत्री कार्यालय पर आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।