AMARSTAMBH

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कीl

पप्पू यादव (सह सम्पादक)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कीl इस दौरान मर्दनपुर बिधनू निवासी यशवंत सिंह ने शिकायत किया कि मर्दनपुर – कंचनपूर्वा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे लोगों के आने-जाने में जोखिम बना हुआ हैl इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को मौके पर जाकर उचित कार्रवाई कर निस्तारण के निर्देश दिएlग्राम शिवराजपुर निवासिनी मिथिलेश ने शिकायत किया कि उनकी खरीदी गई भूमि चकबंदबस्त संख्या 215 व 217 के सामने आम रास्ते पर दबंगों ने शौचालय टैंक व पिलर बना लिया हैl यह भी शिकायत किया कि भूमि संख्या 213 का रकबा दो बिस्वा 4 जिसमें पूरे मोहल्ले का रास्ता रामलीला ग्राउंड से है जहां पिछले 150 वर्षों से रामलीला हो रही हैl प्रार्थिनी का कहना है कि उसके द्वारा पूर्व में भी उप जिलाधिकारी बिल्हौर व थानाध्यक्ष शिवराजपुर को कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन अब भी उक्त सार्वजनिक भूमि पर दबंग रमाशंकर द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है lप्रार्थिनी का यह भी कहना है कि थाना शिवराजपुर हलका इंचार्ज के समक्ष विगत 4 फरवरी 2025 को 9 फुट 6 इंच रास्ता छोड़ने का लिखित- पढ़त में फैसला हो गया था, परंतु उक्त दबंग द्वारा अभी भी अवैध निर्माण कराया जा रहा हैl इस पर जिलाधिकारी ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए एडीओ पंचायत शिवराजपुर को मामले का निस्तारण कर आख्या देने के निर्देश दिएlजनसुनवाई के दौरान फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अन्य समस्याएं भी बताई गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों के समय से निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गएl

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads