मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ)। आप को बता दे की बैठक में जनपद के व्यापारिक क्षेत्रों में सड़क, बिजली,पानी स्ट्रीट लाइट आदि अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं पर बिस्तार पूर्वक समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा की व्यापारिक क्षेत्रों की जो भी समस्याएं आती है उसके निस्तारण के संबंध में बैठक का इंतजार न करते हुए किसी भी दिन कभी भी मुझसे मिलकर या सरकारी सीयूसी नंबर पर बता सकते है तत्काल उनका निस्तारण कराना मेरी मूल प्राथमकिता रहेगी | बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए :-
• विभिन्न विभागों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग प्राप्त समस्याओं का निस्तारण समय से कराना सुनिश्चित करे |
• जनपद के विभिन्न बाजारों, तथा मुख्य मार्गो पर जर्जर विद्युत पोलो को ठीक कराकर उनमें प्रकाश व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए ।
• भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के दि० प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा द्वारा घण्टाघर में टाटमिल से आते हुए टाटमिल में स्थित मन्दिर के पीछे की रोड टूटी हुयी है। उक्त रास्ते के सामने वाला हिस्सा भी बन्द है जिससे आवागमन बाधित होता है, जिसके संबंध में सामने का रास्ता खोलने के लिए डीसीपी ट्रैफिक ने व्यापरियों को आश्वस्त किया ।
• बैठक में नौघडा कपडा कमेटी के अध्यक्ष शेष नरायन त्रिवेदी द्वारा व्यापार बन्धु बैठक के माध्यम से मकान नं0-48/92 जनरलगंज शीघ्रतिश सबस्टेशन स्थित मकान में पुर्व बिजली के बकाया के बाद भी बकायेदार के कारण आर सी जारी होने के बाद भी उसकी वसूली नहीं की जा रही यही जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर तथा तहसीलदार सदर को आर सी वसूल किए जाने के निर्देश दिए ।
• नौघड़ा कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष श्री शेष नारायण त्रिवेदी द्वारा नगर निगम द्वारा 3 स्थानों पर यूरिनल बनाये गये है, परन्तु उक्त यूरिनल में पानी का कोई प्रबन्ध नही है, जिससे कि सफाई न होने की समस्या उठाई जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त समस्या का स्थाई समाधान तीन दिनों में कराना सुनिश्चित करें ।
- उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल(रजि0) कानपुर नगर के प्रदेश प्रभारी एवं अध्यक्ष कानपुर महानगर श्री कपिल सब्बरवाल द्वारा शिकायत की गई कि केस्को विभाग द्वारा डाली जा रही अण्डर ग्राउण्ड लाइन में की गई
खुदाई की भराई सही से नहीं की जा रही जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा केस्को के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा की गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए । - लोक नायक जनता बाजार व्यापार मण्डल, पनकी पावर हाउस कानपुर के महामंत्री श्री संजय सिंह, द्वारा पनकी पावर हाउस पुल के साइड में सर्विस लेन जो लगभग 20मी0 खराब है, उसकी पैचिंग कराने एवं पनकी पावर ( हाउस मार्केट में नवीन पुल से 50 मीटर की दूरी पर एक ब्रेकर बनाने संबंधी समस्या उठाई गई जिसके संबंध में जिलाध्यकरी ने लोक निर्माण विभाग के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 दिनों में सड़क निर्माण कराए और संबंधित व्यपारी संगठन के उपस्थित सदस्य से कहा कि यदि सड़क निर्माण न हो तो मुझे सीधे अवगत कराए ।
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी , केस्को , नगर निगम समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।