AMARSTAMBH

जिलाधिकारी ने किया ग्रीन पार्क स्टेडियम का निरीक्षण

पप्पू यादव (सह सम्पादक) 

कानपुर (अमर स्तम्भ)। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बनाए जा रहे 80 बेड के छात्रावास का निरीक्षण औचक निरीक्षण किया, जिसे यू. पी. प्रोजेक्ट कारपोरेशन की यूनिट द्वारा निर्मित कार्य कराया गया है। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि छात्रावास  में कराए जाने वाले कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं थी ।  कबर्ड की थिकनेस 25 mm होनी थी जबकि मौके पर उसकी नाप कराई गई जो 20 mm निकली। साथ ही,  दरवाजों में लगायी गयी कुंडी इत्यादि की बहुत  खराब गुणवत्ता थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि  कार्य की गुणवत्ता  कार्यदायी  संस्था द्वारा क्यों नहीं देखा गया, पूर्व में थर्ड पार्टी निरीक्षण हुए है तो उनके द्वारा क्या-क्या  देखा गया आदि बिंदुओं पर उनके द्वारा जांच कमेटी का  गठन करने के निर्देश दिए गए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads