
अमित कुमार, ब्यूरोचीफ
कासगंज (अमर स्तम्भ )! भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष प्रेमबाबू गौतम के सहमति से ग्राम मड़ियन के रहने वाले डॉ. अरविन्द गौतम की कार्यशैली को देखते हुए सहावर के तहसील अध्यक्ष पद से, डॉ. अरविंद गौतम को जनपद कासगंज से जिला संगठन मंत्री बनाया गया है, जिलाध्यक्ष प्रेमबाबू गौतम ने बताया, कि डॉ. अरविंद गौतम को भीम आर्मी की सदस्यता दिलाते हुए जिला संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है, वही डॉ. अरविंद गौतम ने बताया कि, मैं पूर्ण ईमानदारी से संगठन में काम करूंगा और साथ ही बहुजन समाज को जागरूक करने का काम किया जाएगा !
Post Views: 26