मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव
उन्नाव। जर्जर हालत में जनपद उन्नाव की एक मात्र चौरसिया धर्मशाला जो बक्सर स्थित सिद्धपीठ मां चंद्रिका धाम में है। जीर्णोद्वार की राह में थी सजातीय लोगों द्वारा निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। आगामी नौ मार्च को होने वाली बैठक में अंतिम मोहर लग जायेगी।
उन्नाव के सधन लाल व लक्ष्मी कांत चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बक्सर में उनके समाज की एक मात्र धर्मशाला है जो अत्यंत जीर्ण शीर्ण है सामाजिक हित में धर्मशाला का पुनरुद्धार आवश्यक है। वहीं आगामी 9 मार्च को बक्सर में चौरसिया चक्की कारखाना में सजातीय बंधुओं के साथ बैठक कर निर्माण कार्य हेतु निर्णय लिया जाना है। चौरसिया द्वय ने सभी सजातीय बंधुओं से 9 मार्च को बक्सर पहुंचने की अपील करते हुए निर्माण कार्य में सहयोगी होने की अपील की है।
Post Views: 24