महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। आज कोपा स्टेट दादा नगर में इंडस्ट्रीज और व्यापारियों के साथ दादा नगर कोपा स्टेट के चैयरमेन विजय कपूर ने बजट का अवलोकन टीवी पर देख कर किया। साथ में कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल अवधेश प्रताप सिंह और विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने बैठकर बजट पर समीक्षा करी बजट में 12 लाख की छूट टैक्स पर और ₹100000 की बुजुर्गों की डिजाइन बहुत मायने रखती है नौकरी करने वाले के लिए यह बजट बहुत ही अच्छा है परंतु जीएसटी के बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए, जीएसटी का सरल होना बहुत जरूरी है।
Post Views: 9