
रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट एटा
एटा/जलेसर- छापा मार कार्यवाही हेतु आयी जी एस टी टीम पर भड़के व्यापारी, कांटा हंगामा, लगभग दो घंटे विवाद के उपरांत हुई जांच की कार्यवाही । विवरणानुसार नगर के प्रमुख उद्योग घुघरु घंटी व्यापारियों के यहां जीएसटी टीम के द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान जीएसटी के अधिकारी व्यापारियों के घरों में घुसकर जांच कर रहे थे। घरों में घुसकर जांच की जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल एवं अन्य व्यापारियों ने हंगामा काटना शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस एवं अन्य लोगों द्वारा मामले को शांत किया गया। तब जाकर घुंघरू व्यापारियों की जांच का कार्य प्रारंभ हुआ।
मामले के अनुसार जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर शिवकुमार सिंह एवं डॉ अभिषेक कुमार सिंह अपनी टीम के साथ घुंघरू व्यापारी धीरज शर्मा एवं शंकर घुंघरू स्टोर पर जांच के लिए पहुंचे थे। जांच के दौरान जीएसटी टीम के द्वारा घरों की तलाशी भी लेने के लिए पहुंच गए। इस दौरान व्यापारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लगभग 2 घंटे तक चली नोक झोक के उपरांत जीएसटी टीम द्वारा सॉरी बोलने पर जांच का कार्य प्रारंभ हुआ। घुंघरू घंटी व्यापारियों के यहां देर शाम तक अभिलेखों की जांच चलती रही। कोतवाली पुलिस की भारी भरकम संख्या दोनों स्थानों पर मौजूद रही ।
हंगामा के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष विशन वार्ष्णेय, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा, आदित्य मित्तल, विवेक जैन, दिनेश गोयल, राजेश वार्ष्णेय, सोनू सराफ, नितिन गोयल, रवि कुमार गर्ग, रूपम गुप्ता, पवन मित्तल, शुभम बंसल आदि मौजूद रहे थे।