AMARSTAMBH

जीवन में कन्या दान से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं– विधायक साव

राघवेंद्र सिंह बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा पंजीकृत यूएमसीए फाउंडेशन, जीवन दान ग्रुप द्वारा संचालित संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव ने संस्था के द्वारा किए जाने वाले आयोजनों कार्यक्रमों की ना केवल प्रशंसा की बल्कि संस्था के कन्यादान योजना के लिए 5 कन्याओं के कन्यादान के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड कराते हुए उन्हें सहयोग राशि प्रदान की। विदित हो कि यूएमसीए फाउंडेशन संस्था लोगो की सेवा सहयोग के लिए तथा गम्भीर बीमारी या प्राकृतिक आपदा के तहत इमरजेंसी सहयोग के लिए बनी है।नीति आयोग भारत सरकार एवं भारत सरकार द्वारा पंजीकृत यूएमसीए फाउंडेशन द्वारा आयोजित कन्यादान योजना कार्यक्रम के अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने कहा कि कन्या दान जैसा दान ना तो पहले कभी था और ना ही कभी होगा।प्रत्येक पुरुष को अपने जीवन में कन्यादान करना चाहिए।आज हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज बनता जा रहा है,वंश वृद्धि के लिए बेटे का जन्म लेना भले ही जरूरी है लेकिन बेटियां ना होगी,तो वंश वृद्धि कैसे होगी। साहू छात्रावास मे आयोजित कार्यक्रम मे विधायक साव ने कहा कि जिनके परिवार में बेटियां नहीं है उन्हें अपने जीवन में एक बार किसी गरीब,बेसहारा कन्या का कन्यादान जरूर करना चाहिए,अगर उन्हें कन्यादान करने में कोई व्यावहारिक दिक्कत हो तो उन्हें जीवन दान ग्रुप के यूएमसीए फाउंडेशन जैसी संस्था से जुड़कर रचनात्मक सहयोग करना चाहिए। विधायक इन्द्र साव ने आगे कहा कि इंसान को अपनी आमदनी आय का कुछ हिस्सा दान पुण्य वाले कार्यों में अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि दान देने से इंसान के अंदर का लालच समाप्त हो जाता है और उचित व्यक्ति को दान देना एक बहुत ही पुण्य का कार्य है, इससे मन को शांति एवं आंतरिक खुशी मिलती है दान करने वाला अपने पूरे जीवन मे खुश और समृद्ध रहता है। किसी गरीब व जरूरतमंद को दान करने से हो सकता है उसकी दुआ आपके जीवन में खुशहाली ला दे। इसके पूर्व विधायक श्री साव के कार्यक्रम में पहुंचने पर संस्था के स्टेट कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सहित अन्य पदाधिकारियो ने पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर यूएमसीए फाउंडेशन संस्था से जुड़े लोगों ने बताया कि संस्था के बैनरतले पौधारोपण, रक्तदान केम्प, बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, सहित कई समाजसेवा के कार्य कर व्यक्ति जीवन में संतुष्टि पा सकता है तथा यह संस्था लोगो की सेवा सहयोग के लिए बनी है। गम्भीर बीमारी या प्राकृतिक आपदा के तहत इमरजेंसी डोनेशन की सुविधा, कन्यादान योजना महिलाओं के लिए रोजगार सहित अन्य कई योजनाएं संस्था द्वारा संचालित की जा रही है। गरीब व जरूरतमंदों की सहायता करना ही संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीगण भारी संख्या मे उपस्थित थे ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads