दैनिक अमर स्तंभ
जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़ में निवाड़ी जिले के विलय की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी ने कहा कि निवाड़ी की जनसंख्या मात्र 4-5 लाख है, जो प्रदेश के कई ब्लॉक और तहसीलों से भी कम है। 2018 में चुनावी घोषणा के तहत टीकमगढ़ को विभाजित कर निवाड़ी जिला बनाया गया था, जो एक गलत निर्णय था।
वर्तमान में मध्य प्रदेश में जिला पुनर्गठन के लिए नया परिसीमन आयोग बना है। आयोग टीकमगढ़ की मोहनगढ़ और दिगौड़ा तहसील को निवाड़ी में शामिल करने की योजना बना रहा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि ये क्षेत्र टीकमगढ़ से ज्यादा निवाड़ी से दूर हैं। उनका सुझाव है कि पृथ्वीपुर के जो क्षेत्र टीकमगढ़ के नजदीक हैं, उन्हें जनमत के आधार पर टीकमगढ़ में जोड़ा जा सकता है।
भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। उनकी मांग है कि परिसीमन आयोग कोई भी निर्णय लेने से पहले दोनों क्षेत्रों के लोगों की राय जरूर लें।