रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
एटा/जलेसर ~ बुआ को उसकी ससुराल छोड़कर बाइक से लौट रहे युवक को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की शाम को निधौली मार्ग पर स्थित बिजली घर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 18 वर्षीय सौरभ पुत्र राजकुमार की मौत हो गई। सौरभ अपनी पड़ोस की बुआ राखी को जलेसर में उसकी ससुराल छोड़कर लौट रहा था, तभी तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया”
“घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने सौरभ को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया लेकिन सौरभ ने आगरा पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।”
सौरभ के परिवार के सदस्य वीरेश कुमार ने बताया कि सौरभ तीन भाइयों में सबसे छोटा था। सबसे बड़े भाई विजय एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं, जबकि प्रवीण और गौरव अलीगढ़ की एक फैक्टरी में कार्यरत हैं। सौरभ की एक बहन रोशनी कक्षा 7वीं की छात्रा है। उनके पिता राजकुमार खेती करते हैं और परिवार का भरण-पोषण 5 बीघा खेत से करते हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सौरभ पढ़ाई में बहुत अच्छा था और वह आईएएस बनना चाहता था।
कोतवाली पुलिस ने रात में ही पंचनामा की कार्यवाही पूरी की और बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। इस घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर है। कोतवाली पहुंचे जिला पंचायत सदस्य गजेंद्र धनगर ने कहा कि सौरभ की आकस्मिक मृत्यु ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।