शासन से लाख आदेश और सख्ती बावजूद सरकारी डॉक्टर कर रहे धड़ल्ले से प्राइवेट प्रैक्टिस
मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तंभ)। जहां एक तरफ सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। और साथ ही शासन प्रशासन में बैठे हुए सरकारी अधिकारियों को आदेश भी दे रहे हैं कि जो भी प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें या उन्हें सेवा से बर्खास्त करें।
कानपुर के ग्वालटोली में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां पर सीएमओ डॉक्टर हरी दत्त नेमी के नेतृत्व मे एसीएमओ डॉक्टर यू बी सिंह एवं एसीएमओ डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने ग्वालटोली के पीएचसी में निरीक्षण किया! जहां पर मौके में डॉक्टर पल्लवी चौरसिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डीटीसी ग्वालटोली साथ रही। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर कल्पना सिंह ,दिनेश जायसवाल, शत्रुघ्न अनुपस्थित पाए गए इनका एक दिन का वेतन काटा गया वहीं डॉक्टर कल्पना सिंह की निजी क्लीनिक है जहां पर वह अपने सरकारी ड्यूटी टाइम के समय वहां प्राइवेट प्रैक्टिस करती हैं। यह क्लीनिक बिरहाना रोड पर बताई जा रही। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं। वही मामला कानपुर शहर के जिलाधिकारी के पास भी जा सकता है। क्योंकि जिलाधिकारी स्वयं हर एक अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं जो भी कमियां पाई जा रही तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई भी कर रहे हैं।