AMARSTAMBH

डीआरएम दयानंद पहुंचे हथबंद रेलवे स्टेशन,

करोना काल से बंद ट्रेने जल्द ही रुकेगी दिए आश्वासन

राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ

बलौदाबाजार जिले के सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत हथबंद रेलवे स्टेशन जहां पर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के, सदस्य के साथ साथ गांव के सभी गणमान्य नागरिक ने डी आर एम से मिलते हुए उनसे जो तीन ट्रेन कोरोना से बंद है उन ट्रेनों को दोबारा हथबंध स्टेशन मे रोकने की मांग की गई, जिसमें दयानंद डी आर एम ने पूछते हुए कहा कि कौन सा ट्रेन की पहले प्राथमिक रूप से विशेष जरूरत है, जिसे तत्काल देने की बात कही जिस पर लोगो ने दुर्ग अंबिकापुर की जरूरत को अति आवश्यक बताया साथ में टाटा इतवारी एवं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, को जिसमें दुर्ग अंबिकापुर को रुकवानने के लिए कहा गया डी आर एम ने , हामी भरी वही लोगो ने निर्धारित दिनांक पूछने का प्रयास किया,जिसमें तारीख तो निश्चित नहीं बाताई लेकिन ट्रेन रुकेगा जरूर कहते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्य मेरे अधिकार क्षेत्र में है, मै आप लोगो की मांगे पर सहमत हु । डीआरएम दयानंद से मिलने को आज उपस्थित रहे डॉक्टर उत्तम कुमार बिस्वास,सदस्य सलाहकार समिति हथबंद रेलवे स्टेशन, श्रीमती विद्या संजय वर्मा पूर्व सरपंच, धन्ना निषाद शाला विकास समिति का सदस्य यूवा नेता,विनय शुक्ला नवनिर्वाचित पंच, युवा नेता ,नंदकिशोर दुबे गुड्डा और नीरज मानिकपुरी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads