महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। बुधवार को पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाने के लिए कल्याणपुर क्रॉसिंग, बिठूर तिराहा, इंदिरा नगर एवं ICCC का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात प्रबंधन, ट्रैफिक लोड, और सड़क सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान ACP कल्याणपुर श्री अभिषेत पाण्डेय, यातायात उपनिरीक्षक एवं संबंधित थाने का पुलिस बल मौजूद रहे। श्री रवीन्द्र कुमार ने अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए एवं आम जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया।
Post Views: 10