AMARSTAMBH

डीसीपी दक्षिण की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन

महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)

कानपुर (अमर स्तम्भ)। दिनांक 24.02.2025 को दक्षिण जोन कार्यालय पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियानों जैसे विवेचना निस्तारण, निरोधात्मक कार्यवाही, और ई-चालान आदि की प्रगति की समीक्षा की गई।इसके अतिरिक्त,आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जोन के सभी Sho’s/So’s के साथ सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।पुलिस उपायुक्त महोदय ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जिन चौराहों और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं हैं, वहां जल्द से जल्द कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। इस संदर्भ में सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में दक्षिण जोन के अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर भी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads