AMARSTAMBH

डीसीपी पश्चिम ने यूपी पुलिस भर्ती 2025 के चयनित आरक्षियों हेतु व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) ।आज दिनांक 24 जून, 2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना बिठूर क्षेत्र अंतर्गत जेटीसी ट्रेनिंग सेंटर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2025 में चयनित नवआरक्षियों के ठहरने एवं भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
मुख्य बिंदु:
सुव्यवस्थित आवास एवं भोजन व्यवस्था:
पुलिस प्रशासन द्वारा नवआरक्षियों के लिए समुचित आवास एवं मेस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे उन्हें एक सुविधाजनक एवं सुरक्षित वातावरण मिल सके।
निरीक्षण एवं आवश्यक निर्देश:
पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा मेस की स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आरक्षियों के साथ भोजन ग्रहण कर व्यवस्थाओं की प्रत्यक्ष समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
आरक्षियों से संवाद:
निरीक्षण के दौरान महोदय ने नवआरक्षियों से व्यक्तिगत संवाद कर उनकी समस्याएं एवं सुझाव सुने। तत्पश्चात संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस प्रशासन का सतत प्रयास है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को एक प्रेरणादायक, सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ रूप से तैयार हो सकें। इस अवसर पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम तथा सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर भी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads