महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) । पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा ककवन थाने का निरीक्षण किया एवं समाधान दिवस के मौके पर आये हुए फरियादियों की समस्याओ को सुना एवं उनके तत्काल निस्तारण हेतु सर्व सम्बन्धित को निर्देशित किया।
शनिवार को थाना समाधान दिवस पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना ककवन मे उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही प्रतिदिन प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रो की तत्काल जाँच करा कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराये जाने एवं आगंतुकों/पीड़ितों से सम्मान पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके बैठने की उचित व्यवस्था करने के साथ ही सभी की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनकर उनके शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी ककवन को निर्देशित किया, इसके अतिरिक्त थाना ककवन का निरीक्षण किया, थाने के समस्त चौकी प्रभारियों, उप निरीक्षकों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, थाने में बीट पुलिस ऑफीसर को अपने बीट क्षेत्र में सक्रिय होकर समस्याओ की जाँच कर एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही को नियत समय में निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर भी मौजूद रहे।