संजय यादव
ब्यूरो अमर अस्तम्भ
अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि जनपद में 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर उपक्रीडाधिकारी अमेठी द्वारा प्रातः 8.30 बजे झण्डारोहण किया गया तथा खेल निदेशालय, उ०प्र० खेल भवन लखनऊ एवं जिला प्रशासन अमेठी के तत्वाधान में पुरुष/महिला का 05 किमी० साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन भव्य रूप से डॉ० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में किया गया। उन्होंने बताया कि साइकिल रेस में 63 पुरुष एवं 46 महिला खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया तथा मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर अमेठी दिनेश सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर साइकिल रेस को प्रारम्भ किया गया व क्रासकंट्री साइकिल रेस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष/महिला खिलाडियों में क्रमशः सूर्यप्रताप, प्रियांशू, युवराज सिंह, अमन सिंह, चन्दन यादव, विराट सैनी तथा महिला खिलाड़ी शिवानी सिंह, आरती यादव, रचना अग्रहरि, सुधा सिंह, करिश्मा चौहान व अंकिसा यादव को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य उपक्रीडाधिकारी मो० मोसर्रफ खॉ, कनिष्ठ सहायक शिवकुमार मौर्य, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक मो० नदीम, लबली तिवारी, मोना सिन्हा सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।