AMARSTAMBH

डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर कानपुर देहात में लोहिया की चित्र पर पीडीए एसोशिएशन के संयोजक अशोक यादव ने किया माल्यार्पण

पंकज यादव

कानपुर देहात (अमर स्तम्भ)। डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर पीडीए एसोशिएशन उत्तर प्रदेश ने  कानपुर देहात के सरवनखेड़ा ब्लॉक के इंदलपुर मोइनी गांव में बैठक की तथा डॉ राम मनोहर लोहिया की चित्र पर  माल्यार्पण कर पीडीए एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के संयोजक अशोक यादव ने बताया की डॉ राम मनोहर लोहिया जी कहते थे कि भारत में समानता केवल आर्थिक ही नहीं बल्कि सामाजिक भी है।जाति अवसर को सीमित करती है, सीमित अवसर क्षमता को संकुचित करता है, संकुचित क्षमता अवसर को और भी सीमित कर देती है।इसीलिए पीडीए समाज के लोग तथा समाज के गरीब वंचित लोगो को अपनी आवाज को बुलंद करना पड़ेगा पीडीए एसोशिएशन उत्तर प्रदेश हर कदम में उनके साथ है डॉ राममनोहर लोहिया जी कहते थे क्रांति टुकड़ो से नही बल्कि सामूहिक एकता से ही किया जा सकता है। हम सब एक है एक साथ खड़े है पीडीए एसोशिएशन उत्तर प्रदेश संयोजक अशोक यादव जी के बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा को साफ सफाई करवा कर स्नान कराया तथा संकल्प  लिया कि जहां भी बाबा साहब जी प्रतिमाओं को साफ सफाई रंगाई पुताई करवाकर  सुंदरीकरण करने का भी कार्य पीडीए एसोशिएशन के द्वारा किया जाएगा सामाजिक चिंतक प्रखर वक्ता गुलाम कादिर खान जी ने अपने विचार रखते हुए बोले एक निष्ठावान समाजवादी, डॉ. लोहिया जनतांत्रिक समाजवाद की विचारधारा में विश्वास रखते थे और सदैव जनता के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संसदीय साधनों द्वारा शक्ति दिये जाने के पक्षधर थे । वह सभी प्रकार के सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक अन्याय के विरुद्ध अहिंसक सीधी कार्यवाही के भी समर्थक थे  इसलिए आज लोगों की जरूरत है आपसी भाईचारा कायम करने के लिए पीडीए एसोशिएशन के साथ खड़े होने की मनीष कमल ने विचार रखते हुएआजादी के बाद लोहिया ने किसानों को कृषि समाधान में मदद करने के लिए हिंद किसान पंचायत नामक एक संगठन की स्थापना की। आज की जरूरत है पीडीए एसोशिएशन मजदूर नेता जिला अध्यक्ष सरनाम सिंह ने बोला अगर एक समाजवादी सरकार बल प्रयोग करे और उससे कुछ लोगों की मौत हो जाए तो उसे शासन करने का कोई अधिकार नहीं है। समाजसेवी श्री राम गौतम ने अध्यक्षता की तथा संचालन समाजसेवी पूर्व प्रधान रामचन्द्र ने की  अपनी बात रखते हुए बोले त्याग हमेशा शांतिदायक और संतोषप्रद होता है। जाति प्रथा के विरुद्ध विद्रोह से ही देश में जागृति आयेगी। इस अवसर पर  रामू बाबा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष,एके सिंह,राधेश्याम यादव,देवेंद्र सिंह प्रधान,शिवबालक, इंदल, बच्चीलाल,रामअशरे, अजित कुमार, लालू अनिल, सुरेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहें। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads