
अमित कुमार, ब्यूरोचीफ
कासगंज ( अमर स्तम्भ ) ! पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना ढोलना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त बंटी पुत्र भूदेव सिंह निवासी ग्राम नगला विरहरा थाना ढोलना जनपद कासगंज को ग्राम नगला अंडौआ जाने वाले तिराहे के पास से 45 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ढोलना पर संख्या मु0अ0सं0 165/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है !
Post Views: 54