AMARSTAMBH

थाना आंवला पुलिस ने किया फल और शरबत का वितरण

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी

आंवला /बरेली——- थाना आंवला पुलिस द्वारा ज्येष्ठ के बड़े मंगलवार को थाना आंवला के शिव मन्दिर पर हर्ष उल्लास के साथ शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें नितिन कुमार, क्षेत्राधिकारी आंवला, कुंवर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक आंवला मय पुलिस स्टाफ के साथ थाने पर आने वाले आगन्तुकगण , शिकायतकर्ता को शरबत वितरण किया गया एवं वृद्धाश्रम कस्बा आंवला व मानसिक मन्दित आश्रय ग्रह कस्बा आंवला से बुजुर्गों व मूकबधिर को सम्मानपूर्वक वाहन से बुलवाकर फल, मिष्ठान एवं शरबत वितरण किया गया। इसके उपरान्त सम्मानपूर्वक वाहन से वापस वृद्धाश्रम कस्बा आंवला व मानसिक मन्दित आश्रय ग्रह कस्बा आंवला छुड़वाया गया। इस अवसर पर थाने का समस्त पुलिस बल व कस्बा आंवला के प्रतिष्ठित व्यापारीगण, महिला मोर्चा की अध्यक्ष व पुलिस परामर्श केन्द्र के सम्मानित सदस्यगण मौजूद रहें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads