AMARSTAMBH

थाना साइबर क्राइम को मिली सफलता, थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई पीड़िता के खाते में वापस कराई 30,000/- रूपए की शत-प्रतिशत धनराशि

अमित कुमार, ब्यूरोचीफ

कासगंज (अमर स्तम्भ)। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम कासगंज द्वारा आनलाइन ठगी का शिकार हुई प्रार्थिया श्रीमती सोना पाठक पत्नी स्व संजीव तिवारी पुत्री जगदीश प्रसाद पाठक निवासी लवकुश नगर थाना व जनपद कासगंज ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि प्रार्थिया द्वारा इंटरनेट के माध्यम से आभूषण रत्न (पन्ना) खरीदने पर साइबर अपराधी द्वारा 30,000/- रूपये की ठगी कर ली गई है, थाना साइबर क्राइम कासगंज द्वारा मामले की गंभीरता से जांचकर व त्वरित कार्यवाही करते हुए,दिनांक 19.02.2025 को शिकायतकर्ता/पीडिता श्रीमती सोना पाठक उपरोक्त की साइबर ठगी हुई, शत-प्रतिशत धनराशि 30,000/- रूपये को वापस कराया गया है, अपने पैसे वापस पाकर आवेदिका द्वारा कासगंज पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की गई है !

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads