पप्पू यादव (सह सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। दलित पिछड़ा उपेक्षित अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा फूल बाग स्थित नाना राव पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती के अवसर पर नाना राव पार्क में पंडाल लगाकर मेले में उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरण एवं गोष्ठी का आयोजन किया। बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम आयोजन राजेश गौतम ने किया। डा महादेव ने बताया कि राष्ट्र की प्रगति केवल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों पर चलकर ही संभव है। हम लोगों को बाबा साहब के जीवन से बहुत प्रेरणा मिलती है कि उन्होंने ऐसा रास्ता दिखाया जिससे दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक सर उठाकर चल रहा है। इस अवसर पर डा महादेव राजेश गौतम राजेश संखवार अखिलेश गौतम भुवनेश भूषण दूध नाथ, इत्यादि लोग रहे।
Post Views: 24