AMARSTAMBH

दलित समाज ने तोडी हिंदू हृदय सम्राट बाबू कल्याण सिंह की प्रतिमा


रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट 
एटा/जलेसर ~ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मोहनपुर में देर रात जाटव समाज के द्वारा निकाली गई भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर की शोभा यात्रा के दौरान हिंदू हृदय सम्राट बाबू कल्याण सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। राहगीरों ने जब टोका व रोकने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने  दो राहगीरों की पिटाई भी कर दी। सूचना मिलने  पर  लोधी राजपूत समाज में तीव्र रोष व्याप्त हो गया है।  काफी देर तक बात चीत के बाद 
शांत होने के उपरांत  जाटव समाज के द्वारा गाली गलौज देने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर  पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को  पकड कर थाने पर बैठा लिया।
घटनाक्रम के अनुसार ग्राम मोहनपुर में जाटव समाज के युवाओं के द्वारा रात्रि 10:00 बजे के करीब भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर की बाइकों पर शोभायात्रा निकाल रहे थे। गांव के किनारे पर हिंदू हृदय सम्राट बाबू कल्याण सिंह की प्रतिमा लगी हुई थी। जिसे जाटव समाज के युवाओं द्वारा पथराव कर तोड़ी जा रही थी उसी दौरान बढन पुर गांव के दो युवक विराज व दिनेश शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। प्रतिमा को तोड़ रहे  युवको को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों युवकों के साथ मारपीट कर दी। उसकी बाइक की चाबी 
भी निकाल ली। इस दौरान अन्य राहगीरों के आ जाने पर युवकों को बचाया जा सका और बाइक की चाबी वापस दिलाई गयी।
प्रातः काल गांव से गई लोधी समाज के युवक रामदास पुत्र पूरन सिंह की बारात वापस लौटी तब लोधी समाज के द्वारा एकत्रित होकर रोष व्यक्त किया गया। समाज के अन्य ग्राम के राजनेता गांव पहुंचे और विरोध व्यक्त करने लगे। इससे पूर्व ही कोतवाली प्रभारी डॉ सुधीर राघव एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस  ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भारी भरकम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। शांति व्यवस्था चाक चौबंद कर दोनों  पक्षों को  समझा बुझाकर  मामले को शान्त किया।

इसी दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। लोधी समाज को समझा बुझा कर शांत किया। वहीं ग्राम प्रधान नीरज राजपूत के द्वारा दी गई तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।  लोधी समाज को आश्वस्त किया गया कि अति शीघ्र नवीन प्रतिमा विधिविधान के साथ स्थापित कराई जाएगी। तब  कहीं जाकर  लोधी समाज के व्यक्ति शान्त हो  पाये। 

अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांति सौहार्द बनाए जाने के उपरांत दोपहर 12:00 बजे के करीब जाटव समाज की महिलाओं के द्वारा लोधी समाज को गाली गलौज की जा रही थी। लोधी समाज द्वारा विरोध किए जाने पर दोनों पक्षों में करीब 20 मिनट तक पथराव किया गया। पुनः  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर बैठा लिया।

प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने पर रोष व्यक्त करने वालों में राम प्रकाश लोधी, राधेश्याम लोधी, मोनू लोधी, सागर लोधी, राकेश लोधी, मुकेश लोधी, प्रेमचंद लोधी, धर्मवीर लोधी, शैलेंद्र लोधी, नाहर सिंह वर्मा लोधी राजपूत आदि सैकड़ो युवक मौजूद थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads