AMARSTAMBH

दसवाँ एनुवल फंक्शन एण्ड एवार्ड सेरेमनी का कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

पप्पू यादव 

कानपुर (अमर स्तम्भ)। पार्वती किड्स मेमोरियल स्कूल, राम कृष्णा नगर, कानपुर नगर के तत्वाधान में स्कूल प्रागंण में दसवाँ एनुवल फंक्शन एण्ड एवार्ड सेरेमनी का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोउल्लास के साथ स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं के माता-पिता व अभिवावक -गण की उपस्थिति में कार्यक्रम को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अजय बौद्ध व स्कूल के प्रबन्धक पंकज जायसवाल तथा स्कूल की चेयरमैन प्रकाशनी जायसवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुरू किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम कक्षा सात की छात्रा आस्था द्वारा माता सरस्वती वंदना व स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत Welcome-Welcome का शानदार संगीत के सुरों में प्रस्तुत किय गया जिसका आये हुए अतिथिगण व अभिभावक व अभिभावकगणों ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पैंथर धनीराम बौद्ध ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें बहुत हर्ष से प्रतीत हो रहा है कि इस स्कूल के छात्र-छात्राएं अपने कड़ी मेहनत से अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हुए इस स्कूल और अपने देश का नाम रोशन करेंगे। इस स्कूल के प्रबन्धक व स्कूल की अध्यापिका और अध्यापक के अथक प्रयास से इन बच्चों का जीवन सफल होगा। आज हम इस स्कूल के पुरूस्कार समारोह में उपिस्थत होकर बच्चों को अपना आशीर्वाद व स्नेह देते हुए हमें गर्व हो रहा है कि बच्चों की अच्छी मेहनत से इन्हें पुरस्करित कर इनका बहुत बड़ा सम्मान स्कूल के प्रबन्धक द्वारा किया जा रहा है कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शिल्ड गले में फूल-माला के साथ ससम्मान पुरस्करित किया गया।स्कूल प्रागंण में कार्यक्रम को स्कूल के सीनियर छात्रों द्वारा में लड़ जाँवा मै लड़ जाँवा के संगीत पर नृत्य छात्रों द्वारा किया गया उपस्थित जनमानस ने बच्चों का हौसला आफजाही किया।कार्यक्रम में अतिथि रामनरेश ने स्कूल में प्रथम आने वाले बच्चें अराध्या, देवांश, शिवांगी, देव, अंशिका, अतुल, पंखुरी, वीर, नमन को पुरस्कार में शिल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र और लॉकेट के साथ माला पहना कर उनका अभिवादन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के अतिथि  एम.बी. गौतम  ने स्कूल में प्रथम आने वाले अविरल, सिद्धार्थ, काजल, अराध्या, जया, आहया, आस्था, नमन को पुरस्कार में शिल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र और लॉकेट के साथ फूलों की माला पहना कर बच्चों को सहवासी दी और अपने सम्बोधन में कहा कि इस स्कूल के बच्चें बहुत ही होनहार है और इनके पठन-पाठन में ध्यान देने वाले स्कूल के प्रबन्धक और अध्यापिकाओं का विशेष रूझान रहता है जिससे इस स्कूल के बच्चें एक दिन इससे भी बड़ा मेडल प्राप्त करेगें और अपने स्कूल के गुरू तथा माता-पिता का नाम रोशन करेगें।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर सुभाष चंद्र , शैलेंद्र कुमार , कुमार सुंदरम,  रामनरेश,  डॉक्टर संजय गुप्ता,  आर ए गौतम सहित सैकड़ो से छात्र उपस्थित रहे। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads