AMARSTAMBH

दहेज लोभियों ने पत्नी को मार पीट कर 8 दिन के बच्चे के साथ घर से निकाला

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी

बरेली—— जहां उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा पर कठोर कार्रवाई की बात कह रही है और महिला सुरक्षा पर काम कर रही है लेकिन बाबजूद। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार में। दहेज लोभी नवजात बच्चे के लेकर महिलाओं को पीट पीट-पीटकर अपने घर से निकाला लगाया आरोप दहेज लोभियों को सरकार की महिला सुरक्षा कार्यवाही का भी भय नहीं है
ताजा मामला बरेली की तहसील आँवला का है।

पीड़ित महिला ने बताया कि मेरी शादी हिन्दू रीति रिवाज से मोहल्ला ग्रेटर कालोनी निकट रामलीला गेट थाना आंवला जिला बरेली के साथ 18 अप्रैल 2024 को हुई थी मेरे पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से काफी धान दहेज दिया था लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और मेरे साथ मार पीट करते थे जिससे तंग आकर मैं अपने मायके में आकर रहने लगी तभी गांव के ग्राम प्रधान आदि लोगों ने मुझे फिर ससुराल भिजवा दिया बो लोग प्रताड़ित करते रहे 23 मार्च 205 को मेरे पुत्र का जन्म हुआ , लेकिन पति मुझे मार पीट कर बोलने लगा कि तू अपने मायके बालों से एक बुलेट मोटर साइकिल ओर ढाई लाख रुपए लेकर आने को बोल मैने ये बोलने से इनकार किया कि मेरे पिता की इतनी हैसियत नहीं है तो मुझे सभी ने बेल्ट से मारा मुझे खाने को भी कुछ नहीं दिया मैने मौका पाकर अपने पिता को फोन किया और बताया कि मुझे ये लोग मार देंगे तभी मेरे पिता और मां मुझे देखे मेरी ससुराल आए तभी मेरे ससुराल के लोगों ने उन्हें गेट पर ही रोक कर हमला कर दिया और मेरी मां के सिर में गम्भीर चोट आई मै अपनी मां को लेकर थाना आंवला पहुंची तो बहा से मेरी मां को मेडिकल के लिए भेजा मै अपने पिता के साथ अपनी मां को लेकर भमोरा अस्पताल गई तो बहा पर मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर करने के रुपए मांगे मुझ पर रुपए नहीं थे तो डॉक्टरों ने बरेली रेफर नहीं किया और मेरी मां के सिर में 9 टाके लगे हुए है पीड़िता ने बरेली के स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम पर गम्भीर आरोप लगाया

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads