AMARSTAMBH

दिल्ली में स्वर्ण भारत सम्मान-2025 के मंच पर जयपुर के होनहार आयुग स्वामी को ‘आईपीबीआर अचीवर’ उपाधि

जयपुर राजस्थान- जयपुर के होनहार आयुग स्वामी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए आईपीबीआर अचीवर की उपाधि प्राप्त की है। इस उपाधि से उन्हें दिल्ली में आयोजित इंडिया प्राउड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के द्वारा स्वर्ण भारत सम्मान-2025 के सम्मान समारोह में 8 जून 2025 को नवाज़ा गया। ये प्रतिष्ठित उपाधि उन्हें विभिन्न फैंसी ड्रेस वेशभूषाओं में अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए प्रदान की गई है। आयुग स्वामी के पिता अधिवक्ता नितेश स्वामी ने बताया कि आयुग ने 12 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग और शिक्षा जैसे विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आयुग स्वामी इससे पहले भी आईबीआर अचीवर की उपाधि से नवाज़े जा चुके हैं एवं भरत विभुषण अवार्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं । आयुग स्वामी मॉडलिंग के क्षेत्र में उभरते सितारे हैं जिसके लिए कई बॉलीवुड हस्तियों से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। आयुग आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads