संवादसूत्र दैनिक अमर स्तम्भ
एटा/जलेसर ~ एटा जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र के वसुंधरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने सकरौली थाना पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दैते हुए अपने साथ घटित हुई लूट की वारदात की घटना को विस्तार से बताया है। पीड़ित का आरोप है कि वह दिल्ली के ओखला में नौकरी करता है।14 मई को वह अपने गांव में भागवत का आयोजन करने जा रहा था।शनिवार की शाम को वह दिल्ली से अपने घर के लिए बैठा था। देर रात को वह टूंडला पर उतरा जहां वह ईको कार में सवार हो कर बासुंधरा की ओर चल दिया। इसी बीच कार चालक ने रजावली चौराहे से जलेसर रोड के लिए गाड़ी मुड़ी तो कार सवार यात्री ने विरोध किया तभी कार में बैठे चार लोगों में से दो लोगों ने दबोच लिया और तमंचा रखकर धमकाया गाड़ी जलेसर की तरफ लेकर चल दिए सकरौली से आगे धर्मपुर गांव के आगे बाजरे के खेत में घुसेड़ दिया ।गाड़ी में रखे दो बैग से श्याम जी की मूर्ति,दो चैन,एक मंगल सूत्र,सात अंगूठी और कथा के लिए एकत्रित डेढ़ लाख रुपया लेकर फरार हो गए। फिलहाल सकरौली थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पीड़ित धीरेंद्र सिंह चौहान पुत्र रामेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह दिल्ली के ओखला में नौकरी करता है गांव में भागवत करने के लिए शनिवार की देर रात दिल्ली से बैठा था टूंडला पर जैसे ही उतरा तो एटा एटा की आवाज लगाते हुए ईको कार सवार मिले । मैंने ईको कार के चालक से पूछा क्या एटा चलोगे तो उसने मुझसे कहा ₹60 लगेंगे मैं तैयार हो गया जैसे ही कर राजावली चौराहे से जलेसर की ओर मुड़ी मैंने विरोध किया इसी बीच आगे बैठा एक व्यक्ति आया और उसने तमंचा लगा दिया सकरौली के समीप एक खेत में मुझे डाल गए मेरे जेब में रखे हुए पैसे मोबाइल बैंग में रखा हुआ कैश जो हमने भागवत करने के लिए इकट्ठा किया था सब ले गए। मैंने आसपास के लोगों से बहुत कहा मगर मेरी किसी ने नहीं सुनी। सकरौली थाने पर गए तो वहां की पुलिस ने कह दिया टूंडला जाइए।
मामले पर थाना प्रभारी सकरौली नीता माहेश्वरी से जब बातचीत की गई उन्होंने कहा मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कठोर कार्यवाही की जायेगी।