AMARSTAMBH

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग आजमगढ़ द्वारा विकासखंड ठेकमा में सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम किया गया

आजमगढ़(अमर स्तम्भ) । विकासखंड ठेकमा में ब्लॉक सभागार में दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग आजमगढ़ द्वारा सहायक उपकरण वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ठेकमा दुर्गावती देवी विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष प्रमोद राय ने किया। कार्यक्रम में कुल 60 दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ठेकमा शशिकांत पांडे ने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजना है जिससे दिव्यांगजन को उपकरण दिया जा रहा है इस उपकरण से दिव्यांगजन एक स्थान से दूसरे स्थान तक जा सकते हैं। वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा कि इस योजना से जो गरीब और असहाय तबके के लोग हैं उनको इससे लाभ मिलेगा जिससे वह अपना क्रिया कर्म आसानी से कर लेंगे। और जो भी इस योजना से बचे हैं उनको दोबारा फॉर्म भरवा कर उनको ट्राय साईकिल दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग अधिकारी शशांक सिंह, एडीओ समाज कल्याण वीरेंद्र यादव, ग्राम प्रधान कमलेश यादव, आदि समस्त लोग उपस्थित रहे।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads