आजमगढ़ । दीदारगंज क्षेत्र में भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई जगह-जगह रैली निकाल कर व केक काटकर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। क्षेत्र के पाईंदापुर से दीदारगंज चौक स्थित आंबेडकर प्रतिमा तक महा रैली निकाली गई, जिसमें कई गांवों के हजारों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। रैली में डीजे के साथ लोग डाक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लेकर आगे आगे चल रहे थे। दीदारगंज चौक स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय भीम आदि के नारे लगाते हुए वापस लौटे। इस मौके पर भीम आर्मी के विक्की गौतम, सफदर अब्बास ने लोगों को बताया कि बाबा साहब डॉ भीम राव आम्बेडकर जी जीवनभर संघर्ष करते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे जिसमें सभी को वयस्कमताधिकार, सभी महिलाओं को समान अधिकार, शिक्षा एवं सामाजिक आर्थिक गैर बराबरी को दूर करनें का प्रयत्न करते हुए देश का संविधान बनानें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। संविधान के जनक के रुप में ख्याति अर्जित किए। इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ग्राम प्रधान बरूईपुर रईस अहमद, शेखवालिया ग्राम प्रधान अरविंद राजभर, समसपुर ग्राम प्रधान राहुल यादव, समाज सेवी सम्मू आजमी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चौहान आदि लोग मौजूद थे। वहीं क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से सैकड़ो महिलाओं पुरुषों के साथ रैली निकालकर दीदारगंज चौक आकर लोगों ने चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शांति व्यवस्था के लिए दीदारगंज चौक पर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक अवधेश कुमार, रामबहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल मुन्ना यादव, कांस्टेबल सुमित यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Post Views: 98