AMARSTAMBH

दीदारगंज क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

संदीप यादव (अमर स्तम्भ) पवन यादव को गणतंत्र दिवस पर नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि 76वें गणतंत्र दिवस की अवसर पर दीदारगंज क्षेत्र के सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठान व सभी शिक्षण संस्थानों थाना परिसर में में देश की आन बान और शान तिरंगे को फहराकर सलामी दी गई, तथा हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया। क्षेत्र के सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव गांव में प्रबंधक दुर्गेश सिंह व प्रधानाध्यापक विनोद कुमार यादव ने तिरंगे को फहराया तथा बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व खेलकूद का आयोजन किया गया। ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फुलेश में युवा भाजपा नेता प्रद्युम्न मिश्रा ने तिरंगे को फहरा कर सलामी दिया साथ में छोटेलाल चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉक्टर धीरेंद्र मिश्र मौजूद रहे। मां दुर्गा जी कॉन्वेंट स्कूल दीदारगंज में प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता व प्रधानाध्यापिका सरिता गुप्ता ने ध्वजा तोलन किया तथा बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। थाना परिसर में थाना अध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने तिरंगे झंडे को फहरा कर सलामी दी तथा उपस्थित पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। वहीं महर्षि अरविंद पब्लिक स्कूल खरसहन कला के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी विद्यालय से दीदारगंज चौक होते हुए पुनः विद्यालय तक निकाली गई, जिसमें भारत माता की झांकी भी रथ पर सजी थी। देश के वीर सपूतों को याद करते हुए विद्यालय के बच्चों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दीदारगंज चौक पर बीते 4 जनवरी को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में शहीद हुए कानपुर के पवन यादव (35) को श्रद्धांजलि देने के लिए जिस प्रकार की कला का प्रदर्शन किया कि मौजूद सैकड़ो लोगों की आंखें नम हो गई बच्चों द्वारा बनाए गए शहीद पवन यादव के पार्थिव शरीर पर थाना अध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार , विद्यालय के संस्थापक अखिलेश सिंह, संजीव सिंह, क्रांति सिंह, इंद्रपति सिंह, सौरभ आदि ने नाम आंखों से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। वहीं थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने देश के लिए मर मिटने वाले बीर सपूत पवन यादव को पुष्प अर्पित करते हुए सलामी दी। प्रभात फेरी के दौरान शांति व्यवस्था के लिए उप निरीक्षक संतोष दीक्षित, हेड कांस्टेबल प्रकाश यादव, संदीप यादव, हरेंद्र कुमार, गोलू कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads