AMARSTAMBH

देश के प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय लोक दल के नगर अध्यक्ष ने भेंट की

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ) । राष्ट्रीय लोक के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी से शिष्टाचार भेंट की कानपुर के लिए कई विषयों पर चर्चा हुई मोहम्मद उस्मान ने देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया! आगे बताया कि इसलिए जब हम आज के भारत की यात्रा को समझते हैं, तो यह आवश्यक है कि हम उसके ऐतिहासिक संदर्भों को भी स्मरण करें। प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली, योजनाओं की व्यापकता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की भावना हमें बार-बार अहिल्याबाई होल्कर की याद दिलाती है 

 एक ऐसी महान नारी, जिनके लिए शासन सेवा था, न्याय धर्म था, और जनकल्याण संकल्प। उनके मार्ग पर चलकर आज का भारत आत्मनिर्भरता, सांस्कृतिक चेतना और वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है। देश के प्रधानमंत्री का जो नारा है सबका साथ सबका विकास इस पर भी चर्चा हुई!

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads