AMARSTAMBH

दो पक्षों की लड़ाई मे चले लाठी डंडे, एक घायल

पप्पू यादव (सह सम्पादक)

उन्नाव (अमर स्तम्भ)। उन्नाव जिले के शंकरपुर सराय में अमित अवस्थी उर्फ चेला ने दीपू निषाद पुत्र मोहनलाल के सर में डंडा मारकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर कर दिया दिया । 112 पर सूचना के बाद चौकी प्रभारी गंगा वैराज मान सिंह हमराही के साथ पहुंचे और हमलावर अमित अवस्थी उर्फ चेला को दौड़ाकर पकड़ लिया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अमित अवस्थी उर्फ चेला नीरज की किसी बात को लेकर पिटाई कर रहा था। दीपू और मोहन नीरज को वचाने गये इसी बात को लेकर अमित अवस्थी उर्फ चेला ने दीपू के सर में मोटे डन्डे से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे गंगा बैराज चौकी प्रभारी मान सिंह यादव ने घायल को एम्बुलेस से मेडिकल के लिए भेजा है।पुलिस जाँच कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads