महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)। कल्याणपुर पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लुटेरों को धर दबोचा। शातिरों के पास से पुलिस ने लूट के दो मोबाइल समेत घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान कल्याणपुर के माधवपुरम निवासी शिव प्रताप सिंह व हर्ष सिंह चंदेल बताई है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित लूट के मोबाइलों को औने-पौने दामों में लोगों को बेचकर अपने शौक पूरे करते थे।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सूर्य प्रकाश दुबे,अमित कुमार सहाय, शुभम यादव, उप निरीक्षक यूटी अंकित मौर्य, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, मो0 इमरान, राजीव कुमार, कांस्टेबल मुन्ना सिंह शामिल रहे।
Post Views: 134