AMARSTAMBH

धाकड़ महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन, नेतृत्व को मिली नई दिशा

जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक, दैनिक अमर स्तम्भ

जयपुर, 28 जून 2025। श्री श्याम मंदिर, झोटवाड़ा, जयपुर में राजस्थान धाकड़ महासभा की जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन संस्था के संरक्षक एवं कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. बी. एल. वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महासभा के महामंत्री एवं नगर निगम जयपुर के पार्षद शेर सिंह धाकड़ ने बताया कि 27 मई 2025 को खानपुर में आयोजित महाअधिवेशन की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई तथा प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में विजयशंकर धाकड़ (संरक्षक), रमेश सिंह (पूर्व जिला एवं अपर न्यायाधीश), घनश्याम धाकड़, गुमानीशंकर, केहरी सिंह, नरेश नागर सहित कई गणमान्य सदस्यों ने समाज के उत्थान व कल्याण के लिए अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन बच्चू सिंह धाकड़ ने किया। सर्वसम्मति से रमेश सिंह धाकड़ (पूर्व अपर एवं जिला न्यायाधीश) को महासभा का अध्यक्ष, शेर सिंह धाकड़ (पार्षद, नगर निगम जयपुर) को महामंत्री एवं लाला राम धाकड़ को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाजजनों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर व सम्मान कर स्वागत किया। नवगठित कार्यकारिणी से समाज में नई ऊर्जा और सशक्त नेतृत्व की आशा की जा रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads