AMARSTAMBH

धान खरीदी केंद्र में उठाव नहीं होने से समिति प्रबंधक परेशान

राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ

जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी बंद हुए एक माह हो गए हैं। किंतु विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों में धान का उठाव समय पर नहीं होने के चलते सोसाइटियों में रखे धान में सुखत आना शुरू हो गए हैं। वही खुले आसमान के नीचे धान के पड़े रहने से धान की बोरियों को चूहे कुतरने लगे हैं जिससे सारा धान बाहर निकलकर खराब हो रहे हैं। वही समय पर धान का उठाव नहीं होने से समिति प्रबंधको एवं सदस्यों के माथे पर चिंता मडरा रही है। पिछले वर्ष उपार्जन केंद्रों में आई सुखत की समस्या से कर्मचारियो समिति प्रबंधको को परेशान होना पड़ा था। यदि शीघ्र ही समय रहते धान परिवहन में तेजी नहीं आई तो सोसाइटियो में सुखत से नुकसान की संभावना बढ़ने के आसार है।

ऐसे ही हाल प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति उपार्जन केंद्र लच्छनपुर में देखने को मिल रहा है। इस उपार्जन केंद्र में लच्छनपुर ठेलकी धौराभाठा गबौद एवं गदहीडीह सहित 1033 किसानों से 52449 क्विंटल की धान खरीदी की गई थी। जिसमें से 25266 क्विंटल मिल ने एवं 20572 क्विंटल संग्रहण केंद्र ने परिवहन कर लिया है। वहीं वर्तमान की स्थिति में उक्त उपार्जन केंद्र में अभी 16156 धान का कट्टा यानी 6000 क्विंटल से भी अधिक की धान खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हैं। उपार्जन केंद्र में पड़े 16 हजार धान कट्टा में से 11हजार कट्टा सग्रहण केंद्र को एवं 5 हजार कट्टा मिल को परिवहन किया जाना है। वहीं पिछले तीन माह से टी ओ कट जाने के बावजूद संग्रहण केंद्र तिल्दा के द्वारा धान का उठाव नहीं कर रहे हैं समिति प्रबंधक द्वारा पूछे जाने पर आजकल कहते हुए पिछले 3 माह से धान का उठाव नहीं कर रहे हैं इसी तरह का हाल मिल्क है जो पिछले एक सप्ताह से धान का परिवहन नहीं कर रहे हैं। धान का परिवहन नहीं होने से गर्मी के दिनों में खुले आसमान के नीचे पड़े रहने से धान में सुखत आना स्वाभाविक है। हमारे इस प्रतिनिधि ने उक्त उपार्जन केंद्र की वास्तविक जानकारी ली तो धान की कई बोरियों को चूहे कुतर दिए है। धान की बोरियों को चूहे के कुतरे जाने से धान बाहर निकल गए वहीं खराब भी हो रहे हैं। ऐसे में समिति प्रबंधक काफी परेशान एवं चिंतित हैं। समिति प्रबंधक एवं कर्मचारियों ने उक्त उपार्जन केंद्र से धान परिवहन में तेजी लाने की मांग की है।

इस संबंध में समिति प्रबंधक नरेंद्र यदु ने बताया कि तिल्दा नेवरा के संग्रहण केंद्र का पिछले 3 माह से टी ओ कट गया हैं उसके बावजूद धान का उठाव नहीं कर रहे हैं। फोन लगाने पर गोल-गोल जवाब दे रहे हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads