AMARSTAMBH

धूप-छांव फ़ाउंडेशन की पशु सेवा पहल: गर्मी में पंखे, उपचार सामग्री भेंट कर पेश की मिसाल

जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक दैनिक अमर स्तम्भ

जयपुर। तेज गर्मी में जहां इंसानों के लिए राहत के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं धूप-छांव फ़ाउंडेशन ने पशुओं की पीड़ा को समझते हुए निस्वार्थ सेवा की एक मिसाल पेश की है। सोमवार को जयपुर स्थित सरकारी बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, पांच बत्ती में फाउंडेशन द्वारा अस्पताल में तीन छत पंखे लगवाए गए, ताकि अस्पताल में भर्ती पशुओं को गर्मी से राहत मिल सके। इसके साथ ही पशुओं के उपचार में सहायता हेतु 1000 इंजेक्शन सीरिंज और 30 रोल पेपर टेप भी चिकित्सालय को भेंट किए गए। इस सेवा कार्य के दौरान पशु चिकित्सालय के डिप्टी डायरेक्टर जितेन्द्र राजोरिया, डॉ. अंजू प्रधान, डॉ. लव गौरसी और डॉ. आदेश सिंह ने फाउंडेशन की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे समाज में पशु कल्याण के प्रति जागरूकता का सशक्त उदाहरण बताया। इस अवसर पर धूप-छांव फ़ाउंडेशन की अध्यक्षा मीरा अग्रवाल के साथ संजय गर्ग, सोनल गुप्ता, भूमिका अग्रवाल, रिंकू गुप्ता, सत्यभामा गुप्ता, इशिता अग्रवाल, देव, गंगा लहरी गुप्ता और विजय गुप्ता उपस्थित रहे।
फाउंडेशन द्वारा किया गया यह योगदान न केवल पशुओं के लिए राहतकारी है, बल्कि समाज में सेवा और करुणा की भावना को भी बल देता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads