AMARSTAMBH

नंदन वन में 5 नव दंपतियों ने थामा पारिवारिक बंधन

रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट

एटा/ जलेसर-   नंदनवन गेस्ट हाउस रेलवे-स्टेशन रोड जलेसर  में 5 नवयुगल जोड़े सनातनी (सर्व समाज) हिन्दू विवाह की सम्पूर्ण रीति-रिवाज सहित परिणय सूत्र व वैवाहिक गठबंधन में बांधने का परम पुनीत कार्य  सम्पन्न हुआ।  इस कार्यक्रम का आयोजन क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति उत्तर प्रदेश ( रजि0) व लव कुश सेवा समिति के संयुक्त बैनर तले दिनांक 1/3/25 को आयोजित किया गया। उपरोक्त वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्यतः श्री मोहित कुशवाहा( संयोजक) विवाह समिति,रमेश सौनी( आयोजक) सिद्धार्थ सिंह (सचिव) बी एस गौतम ( प्रभारी बृज क्षेत्र सूचना का अधिकार) सुनील अमर टैगोर (संरक्षक) क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति उत्तर प्रदेश व अन्य सदस्य सनी प्रकाश, सौनू,बाबू आदि एवं अन्य समाज सेवी गणमान्य जन व सम्मानित अतिथिगण उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का कुशल संचालन बी एल कुशवाह  ने किया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads