AMARSTAMBH

नगर निगम कर्मचारी संघ कानपुर का वार्षिक चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ)। कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ कानपुर का वार्षिक चुनाव एवम शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्रमिला सभागार में चुनाव अधिकारी गोकुल प्रसाद आनंद की देखरेख में सम्पन्न हुआ।चुनाव अधिकारी द्वारा सर्व प्रथम उपस्थित सदस्यों से अध्यक्ष/महामंत्री व पदाधीरियो सहित समस्त कार्यकारणी सदस्यों का निर्वाचन हाथ उठाकर आम सहमती से संपन्न कराया इसके बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों तथा विभागीय संयोजकों को शपथ दिलाया। सफथ ग्रहण करने वालों में मुन्ना हजारियां अध्यक्ष, रमाकांत मिश्र महामंत्री, निर्मल निगम नीलू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेंद्र खन्ना,चौधरी रामगोपाल, मन्नी लाल भारतीय उपाध्यक्ष, रामसुंदर मौर्य, राकेश बाल्मिकी, अली रिजवी सयुक्त मंत्री, शिवशंकर मिश्र कोषाध्यक्ष, संजय हजारिया, राजू पवन कौशल, संगठन मंत्री, पंकज शुक्ला प्रचार मंत्री, दिनेश कुमार गुप्ता कार्यालय मंत्री एवम कार्यकारिणी सदस्य श्री देवीदीन भाऊ, रवि सिंह, श्यामलाल, तुषार सिंह, श्याम मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, सौरभ बोस, संजय मिश्रा, मुन्ना पहलवान, भारत, दिलीप तांबे आदि को सर्व सम्मत से निर्वाचित किया गया और विभागीय संयोजक प्रशांत गौतम, वकील मसूद, श्यामधर पांडे, संजय मौर्य, कृपा शंकर गोस्वामी, नरेश अश्रेष्ठ, यादवेंद्र कुमार, कृष्ण बालक, विमल कुमार, हेमंत सिंह आदि लोग विभागीय संयोजक चुने गए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads