गुजैनी क्षेत्र के मर्दनपुर में लगेगी दो स्ट्रीम लाइट
मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तंभ)। कानपुर नगर निगम में तैनात अधिशाषी अभियंता आर . के.पाल द्वारा शहर में स्ट्रीम लाइट लगाई जा रही है। जिससे सभी मे रोड रोशनी मिल सके रोड जगमग हो और हादसे कम से कम हो!कार्य जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद डाबीर जोकि ड्राइवर है जिनका मुख्य योगदान है!वही रविदास और कालिका प्रसाद लाइन मैन के द्वारा खंबे में लाइट लगाने का कार्य जोर-जोर से चल रहा है गुजैनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मर्दनपुर के निवासियों ने भी अधिशासी अभियंता आर.के पाल को पत्र लिखकर समस्त क्षेत्र वासियों ने दो लाइटों की मांग की वही अधिशासी अभियंता के द्वारा आश्वासन मिला कि एक हफ्ते के अंदर लाइट देकर जल्द क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
Post Views: 14