महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ/डिजिटल हेड)
कवर्धा (अमर स्तम्भ) /नगर पंचायत पांडातराई अध्यक्ष पद का आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित हैं जिसके चलते दावेदारों की लंबी कतार है । कांग्रेस से प्रबल दावेदार सविता पाटस्कार , सरोज जायसवाल प्रमुख रूप से है वहीं भाजपा में भी पर्यवेक्षक के सामने दर्जन भर लोगों ने दावेदारी पेश किए है। बजरंग दल और हिन्दू परिषद से जुड़े अतुल सोनी की पत्नी प्रियंका सोनी भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश किया है ।
ज्ञात हो कि अतुल सोनी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सह संयोजक के रूप में विगत 8,10 वर्षों से कार्य करते आ रहे हैं साथ ही सौंपे गए दायित्व का निर्वहन भी कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 07 के मूल निवासी होने के कारण वार्ड वासियों का भरपूर समर्थन भी प्राप्त है । यदि प्रियंका अतुल सोनी को भाजपा प्रत्याशी घोषित करते है तो मजबूत दावेदार के रूप में सामने आएगा ।
अध्यक्ष ओ बी सी के लिए आरक्षित
नगरीय निकाय चुनाव में पांडातराई अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो गया है। नगर पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग की मतदाताओं की बाहुल्यता के साथ सामान्य और अनुसूचित जाति की जनसंख्या भी पर्याप्त है । पिछड़ावर्ग के लिए आरक्षित होते ही बहुत से दावेदार किनारे हो गए । एक वोट नहीं पाने और दिलाने की हैसियत नहीं रखने वाले भी मजबूत दावेदार की दावेदारी करते दिखाई दे रहे थे लेकिन आरक्षण के चलते सबकी बोलती बंद हो गई है। युवाओं में काफी चर्चित रहते हैं अतुल सोनी ।
पर्यवेक्षकों के सामने दर्जन भर दावेदार
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए पांडातराई में दावेदारों की लंबी कतार है कोई अपने पति तो कोई अपने परिवार के छवि को देखकर मैदान में उतरने वाली हैं तो कोई अपने खुद की छवि और कार्यशैली के आधार पर पार्टी से टिकट की जुगाड में लगे हुए है।
कांग्रेस से मजबूत दावेदार के रूप में सविता पाटस्कर , सरोज जायसवाल और विद्या साहू के परिवार को लोग टिकट की दावेदारी कर रहे हैं लेकिन सबसे मजबूत दावेदार के रूप में सविता पाटस्कर है वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से पर्यवेक्षक के सामने दर्जन भर लोगों ने दावेदारी पेश किए है । अजय गिरी गोस्वामी , सहदेव साहू, गिरवर साहु , देवाराम साहू , राम कुमार सोनी , तुलसी मल्लाह , प्रियंका अतुल सोनी , खैरझिटी (पुराना) निवासी और हाल ही में नगर पंचायत में मतदाता सूची में नाम जुड़ने के कारण दिलेश्वरी जायसवाल के नामो की चर्चा जोरो पर है।