AMARSTAMBH

नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
कानपुर विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल पनका बहादुर नगर कानपुर में 30 मार्च 2025 को वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वन्दना से हुई। इसके उपरान्त स्कूल की प्रधानाचार्या डा. निम्मी त्रिपाठी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें स्कूल चले, पेड़ बचाएं, केसरी के लाल, चक धूम-घूम, फोक फ्यूजन, मोगली, थीम भगत के वश में हैं भगवान बम-बम भोले प्रयागराज शिव तांडव आदि शामिल थे। आए हुए लोगों ने बच्चों का उत्साहवर्धन तालियां बजाकर किया कार्यक्रम का समापन प्रबन्धक डा. अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद राष्ट्रगान के साथ हुआ प्रबन्धक प्रधानाचार्या एवं प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने छात्रों की प्रतिभा और मेहनत की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में एसे ही साँस्कृतिक प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा, “आप सभी की मेहनत और लगन से हमें गर्व है हमें विश्वास है कि आप सभी भविष्य में भी एसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे उन्होंने छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया!

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads