AMARSTAMBH

नवागत जिलाधिकारी महोदया बिजनौर जसजीत कौर को एमआर पाशा ने दी बधाई

दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

भोपाल सिंह
बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को जिला अधिकारी बिजनौर कार्यालय में पहुंचकर नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर को राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने गुलदस्ता देकर बधाई दी। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने जिला अधिकारी बिजनौर जसजीत कौर को दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केंद्र खादी व ग्राम उद्योग पर दिव्यांगजन आवेदन करते हैं। तो यह दोनों दिव्यांग जनों के आवेदन कैंसिल कर देते हैं। उनको बैंकों को नहीं भेजते आपसे अनुरोध है। उनको संबंधित बैंक शाखाओं में भेजें तथा जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को भी आदेशित करें कि संबंधित शाखा प्रबंधक दिव्यांग जनों का ऋण स्वीकृत कर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ें ताकि दिव्यांगजन अपना रोजगार कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। तथा समाज मे मुख्य धारा में शामिल हो सके।जिले के सभी पुलिस थानों में तथा सीओ कार्यालयों में रैंप नहीं है। दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प बनवाए जाएं। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी दिव्यांगों का चयन नहीं कर पाते जो पात्र दिव्यांग है उनका ग्रामीण व शहरी आवास में चयन किया जाए। जिला अधिकारी बिजनौर जसजीत कौर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी सभी समस्याओं को जिले के सभी आला अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। सभी दिव्यांगों की समस्याओं का निस्तारण तत्काल कराया जाएगा।इस मौके पर वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद वसीम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौ0आजम,
ब्लाक अध्यक्ष बुढ़नपुर मास्टर शहजाद गोविंदपुर,जिला सचिव इकबाल उस्मानी, ब्लाक अध्यक्ष नहटौर मास्टर जबर सिंह सांगवान, जिला प्रभारी मोहम्मद अफजाल आदि मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads